मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जमाफी को लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बालाघाट के परसवाड़ा में ने रैली निकालकर किसान संगठन के बैनर तले कर्जमाफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान

By

Published : Sep 24, 2019, 2:25 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ किसान अब सड़कों पर उतर आयें हैं. परसवाड़ा में किसानों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने रैली निकालकर किसान संगठन के बैनर तले कर्जमाफी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सीएम कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों ने मांगों को जल्द पूरा नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान

भारतीय किसान संघ के बैनर तले परसवाड़ा में सैकड़ों किसानों ने कृषि उपज मंडी में बैठक का आयोजन किया. किसानों ने अपनी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए विधायक विधान सभा क्षेत्र, प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केन्द्र और तहसीलदार नितिन चौधरी को सीएम कमलनाथ नाम ज्ञापन सौंपा.

प्रदेश में भारी बारिश के चलते फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. फसल बर्बाद होने से किसानों बहुत नुकसान हुआ है. वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है. किसानों का कहना है कि सरकार कर्जमाफी की घोषणा कर अपना वादा भूल गई है. जिसे याद दिलाने के लिए किसान सड़कों पर उतर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details