मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आक्रोशित किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ शुरू की भूख हड़ताल - परसवाड़ा तहसील

बालाघाट के परसवाड़ा तहसील के किसानों ने पिछले साल धान की खरीदी का सरकार द्वारा शेष भुगतान नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

Angry farmers started hunger strike against state government
आक्रोशित किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ शुरू की भूख हड़ताल

By

Published : Dec 16, 2019, 11:22 PM IST

बालाघाट। जिले में परसवाड़ा तहसील के किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. जहां भारी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी है.


लंबित भुगतान नहीं मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल
जिले के परसवाड़ा में पिछले साल में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का शेष भुगतान सरकार द्वारा नहीं दिये जाने पर आवेदन, निवेदन, धरना प्रदर्शन के साथ ही बैलगाड़ियों से रैली निकालकर शासन प्रशासन को चेताया गया था. लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसके चलते किसानों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

आक्रोशित किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ शुरू की भूख हड़ताल


हजारों किसानों का बाकि है भुगतान
जिले के अलग-अलग खरीदी केन्द्रों के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर खरीदे गए हजारों किसानों की धान का भुगतान एक साल बीतने के बाद भी लंबित पड़ा है. जबकि शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर 1750 रूपये प्रति क्विंटल से खरीदी की गई और 1400 रूपये से भुगतान राशि किसानों के खाते में राशि डाली गई. वहीं 350 रूपये शेष राशि एक साल बीतने के बाद भी नहीं दिया गया है. जिसकों लेकर आक्रोशित किसानों ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details