बालाघाट। अन्नदाता पर कभी मौसम की मार, तो कभी सरकार की नीतियों की मार, लेकिन इस बार ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेर दी हैं, होली के दिन हुई ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बन कर आई है, जिसमें किसानों की मेहनत के उगाई गई सारी फसल बर्बाद कर दी.
जब देश होली के जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन 12 गांवों के किसानों के चेहरों से खुशी गायब थी, चिंता ने उनके चेहरे पर अजीब सी उदासी ला दी थी. हो भी क्यों ना अचानक हुई ओलावृष्टि ने गांव बोटटा हजारी, पवारी टोला, बिरसोला, खोंगाटोला, सुरजाटोला, मोहगांव, साल्हे, गोंडीटोला समेत 12 गांव के किसानों की फसल चौपट कर दी है. किसानों की रबी, गेंहू, अलसी, चना की फसल के साथ उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं.