मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो दुकानों से अमानक पदार्थ जब्त - balaghat news

प्रदेश में खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. बालाघाट में खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अमानक पदार्थ जब्त किए. जबकि दुकानों की जांच की जा रही है.

बालाघाट में खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

By

Published : Sep 4, 2019, 12:05 AM IST

बालाघाट। खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में बेकरी की एक दुकान पर छापा मारा. छापे में 50 किलोग्राम अमानक खाद्य पदार्थ जब्त किया. जिसमें घी, मैदा, पॉलीथीन और बेकरी से जुड़ी एक्सपायरी डेट की अन्य सामग्री जब्त की गई. बेकरी संचालक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. खाद्य विभाग की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

बालाघाट में खाद्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

अशोक बेकरी पर कार्रवाई के बाद शहर के बस स्टैण्ड स्थित महावीर जलपान गृह पर टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर सहित खाद्य पदार्थ बनाने वाली सामग्री को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त किया गया अमानक पदार्थ एक्सपायरी डेट का है.

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि अशोक बेकरी में पांच सौ किग्रा सामग्री की वैधता खत्म हो चुकी है, जिसकी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल में गोदाम को सील कर दिया गया है और लायसेंस मंगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details