मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, करीब 7 लाख की शराब बरामद

बालाघाट जिले में आबकारी विभाग ने धनतेरस पर ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

balaghat
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Nov 15, 2020, 9:03 PM IST

बालाघाट। दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस पर आबकारी विभाग द्वारा बालाघाट, वारासिवनी और खैरलांजी तहसील के 6 गांवों में अवैध शराब पर कार्रवाई की गई. जिसमें आबकारी पुलिस ने 7 लाख से अधिक की कीमत की अवैध कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया है. वहीं सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है. जिनकी तलाश की जा रही है.

जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत धनतेरस पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने जोधी टोला, उमर दोनी के जंगल, वारासिवनी और खैरलांजी तहसील के ग्रामों में छापामार कार्रवाई की, जिसमें कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस ने 7 लाख 16 हजार रूपये की अवैध कच्ची शराब और महुआ लहान बरामद हुआ है.

आबकारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जंगल की झाड़ियों में छुपाकर रखी 37 प्लास्टिक ड्रम, 85 प्लास्टिक बोरियां समेत कुल 10 हजार 600 किलो ग्राम हाथ भट्टी और कच्ची शराब जब्त की है. इस दौरान जब्त किए गए सैंपलों को तुरंत नष्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details