मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाई-ODF के बाद प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम - बालाघाट न्यूज

बालाघाट जिले के करंजा गांव में स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 25, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 3:33 PM IST

बालाघाट। जिले के लांजी ब्लाक अंतर्गत कारंजा गांव में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता ही सेवा एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत करने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही. ये कार्यक्रम इसी साल गांधी जयंती पर शुरू किया गया था, जो पूरे साल चलेगा.

कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला, रंगोली, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी कार्यकर्ता और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही रैली का आयोजन कर स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संदेश दिया गया.

हिना कावरे ने कहा कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाना चाहिये और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिये. सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में अलग-अलग माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details