मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन खुलने के बाद भी हर रविवार सब्जी मार्केट रहेगा बंद, सब्जी व्यापारियों का फैसला

बालाघाट में प्रदेश सरकार ने सप्ताह में एक दिन रविवार को लॉकडाउन आदेश जारी किया था. लेकिन थोक व चिल्लर सब्जी व्यापारियों ने निर्णय लिया हैं कि पहले की तरह ही सभी व्यापारी हर रविवार को अपना व्यवसाय पूरी तरह से बंद रखेंगे. जानें क्या है कारण...

vegetable market
सब्जी मार्केट

By

Published : Sep 6, 2020, 3:18 AM IST

बालाघाट। एक औऱ सरकार कोरोना काल के चलते लगाए गए प्रतिबन्धों को धीरे धीरे हटा रही हैं. इसी के चलते राज्य शासन द्वारा जारी किए गए हर रविवार को लॉकडाउन के आदेश के सरकार ने वापस लेते हुए प्रदेश से पूरी तरह से लॉकडाउन समाप्त कर सातों दिन व्यापार करने का रास्ता खोल दिया हैं. लेकिन वहीँ जिले के वारासिवनी में सब्जी व्यापारियों ने रविवार के दिन अपना व्यवसाय पूरी तरह से बन्द रखने का निर्णय लिया हैं.

इस मामले में थोक सब्जी व्यापारी जगदीश सेवलानी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सप्ताह में एक दिन रविवार को लॉकडाउन आदेश जारी किया था. जिसका पूर्णरूप से व्यापारियों द्वारा पालन किया जा रहा था, लेकिन सरकार ने बीते दिवस रविवार के लॉकडाउन को हटाने का आदेश जारी कर दिया हैं. जिससे अब हर रविवार को दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि शासन का निर्णय जनहित में हैं जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन हमारे वारासिवनी सहित जिले में कोरोना महामारी की रफ्तार बढ़ते जा रही हैं.

जिसे देखते हुए थोक व चिल्लर सब्जी व्यापारियों ने निर्णय लिया हैं कि पहले की तरह ही सभी व्यापारी हर रविवार को अपना व्यवसाय पूरी तरह से बन्द रखेंगे. इस दौरान कोई भी सब्जी व्यवसाई किसी भी तरह से रविवार को अपना व्यवसाय नही करेंगे. इन व्यापारियों ने प्रशासन को अपने इस निर्णय से अवगत भी करा दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details