मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गया अमला बैरंग लौटा वापस, SDM के आदेश पर रुकी कार्रवाई

बालाघाट में वारासिवनी तहसील मुख्यालय से वारा ग्राम पंचायत में शुक्रवार 11 अक्टूबर को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व विभाग के अपले को एसडीएम के आदेश के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा.

अतिक्रमण हटाने गया अमला बैरंग लौटा

By

Published : Oct 11, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 9:51 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील मुख्यालय से वारा ग्राम पंचायत में शुक्रवार 11 अक्टूबर को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व अमले को आधी कार्रवाई के बीच में ही वापस लौटना पड़ा.

अतिक्रमण हटाने गया अमला बैरंग लौटा


दरअसल 11 अक्टूबर की सुबह राजस्व निरीक्षक तरुण प्रकाश बिसेन के नेतृत्व में राजस्व विभाग का दल वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत वारासिवनी-बालाघाट मुख्य मार्ग पर वेयर हाउस के पास में स्थित शासकीय भूमि पर ग्रामीण केलकर पारधी द्वारा किए गए कब्जे को हटाने पहुंचा था, लेकिन जब राजस्व दल भवन के मुख्य दरवाजे पर लगे लगे ताले को तोड़ा जा रहा था. तभी अतिक्रमणकर्ता की पत्नी शशि कला पारधी वहां पहुंच गई और कार्रवाई में रुकावट करते हुए राजस्व अधिकारियों से कोर्ट का आदेश दिखाने की मांग करने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन शशि कला ने महिला पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली. जो कुछ देर बाद खुद ही शांत हो गई, उसके बाद राजस्व दल ने ताला तुड़वाकर अंदर स्थित भवन में प्रवेश किया और वही भवन में कथित तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लगभग 6 छात्राओं को बाहर जाने कहा व भवन के अंदर रखी सिलाई मशीनों व अन्य सामान को बाहर निकलवा दिया गया.


जब राजस्व अमले द्वारा ग्राम वारा में बेदखली की कार्रवाई की जा रही थी, तब वारासिवनी एसडीएम ने दूरभाष पर राजस्व निरीक्षक को तत्काल उक्त कार्रवाई को रोकने का निर्देश दिए. वही राजस्व निरीक्षक तरुण प्रकाश बिसेन ने बताया कि तहसीलदार द्वारा जारी बेदखली के आदेश का पालन करने पहुंचे थे. यह भवन वारा ग्राम पंचायत का है व भूमि शासकीय है. हमारे द्वारा यहां कार्रवाई करते हुए भवन में रखे सामान को बाहर निकलवा दिया था गया व अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने इसमें स्टे दे दिया है और वही हमें कार्रवाई रोकने निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details