बालाघाट। शहरी सीमा से लगे वारा गांव में एसडीएम संदीप सिंह ने पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटवाया. ये अतिक्रमण लगातार 25 सालों से था. अब इस जमीन पर सामुदायिक मैरिज हॉल बनवाया जाएगा.
पंचायती जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 25 सालों से था कब्जा - mp news
बालाघाट के वारा गांव में एसडीएम संदीप सिंह ने तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर पंचायत की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.
25 सालों से यहां सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा था, जिसे खाली करवाने के लिए पंचायत ने कई बार कोशिश की. काफी कोशिशों के बाद तहसीलदार न्यायालय ने कब्जा हटाने का आदेश जारी किया. जिस पर राजस्व अमला 9 तारीख को अतिक्रमण हटाने वारा गांव पहुंचा था. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू ही हुई थी कि एसडीएम संदीप सिंह ने अतिक्रमणकारी को कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया. अवधि समाप्त होने के बाद एसडीएम संदीप सिंह दल-बल के साथ वारा गांव पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
इस कार्रवाई के बाद ग्राम सरपंच राजा अली ने खाली हुई इस भूमि पर शादी हॉल बनाने की बात कही है, ताकि ग्रामीणों को विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए भटकना नहीं पड़े.