बालाघाट। जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत उमरझोला में नक्सलियों के आने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले जवान और नक्सलियों के बीच जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से करीब एक सैकड़ा राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है. मुठभेड़ स्थल के पास सर्चिंग कर रहे सुरक्षाबलों के जवानों को एक शख्स का शव मिला है, शरीर पर नक्सली यूनिफॉर्म नहीं होने से यह साफ नहीं है कि मृत मिला शख्स नक्सली है या फिर सहयोगी. शव की शिनाख्त की जा रही है.
मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक तिवारी ने करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. गोपनीय सूचना पर एक टीम को गांव और दूसरी टीम को जंगल में सर्चिंग कर रही थी. सुरक्षाबलों की टीम का पहाड़ियों पर मौजूद विस्तार दलम के नक्सलियों से आमना-सामना हुआ. नक्सलियों ने पहाड़ी चढ़ रहे सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जबाबी फायरिंग की गई.