मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के घायल होने की आशंका

बालाघाट में छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली के घायल होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.

encounter-between-police-and-naxalites
बालाघाट में नक्सली मुठभेड़

By

Published : Apr 28, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:46 PM IST

बालाघाट।बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र की अस्थाई पुलिस चौकी टेमनी के पास छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के घायल होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. सर्चिंग के दौरान एक 12 बोर की बंदूक, रोजमर्रा की जरुरत के सामान और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. हालांकि, पुलिस के जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली जंगल में भागने में सफल रहे.

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बालाघाट पुलिस की देवर बेली हॉक फोर्स व टेमनी हॉक फोर्स की टीम सुबह सर्चिंग पर गई थी, तभी टांडा नदी के पास पुलिस का नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया. पुलिस के जवाबी फायरिंग करने पर मौका पाकर नक्सली भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस टीम को मौके से एक 12 बोर की भरमार बंदूक मिली है. जिससे लगता है कोई नक्सली घायल हुआ है. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक फायरिंग चलती रही. इसमें पुलिस और नक्सली की तरफ से 10 से 20 राउंड फायरिंग की गई.

पुलिस पार्टी अभी वापस अपने कैंप नहीं लौटी है. उस क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के 25 से 30 की संख्या में होने की संभावना है. जो ग्रामीणों से पैसे और खाने-पीने का सामान लेने की फिराक में थे. हालांकि इस समय लॉकडाउन है, ग्रामीणों के पास इतना अनाज नहीं है कि नक्सलियों को दे सकें. वे खुद परेशान हैं. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस पार्टी लगातार सर्चिंग कर रही है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details