बालाघाट।लांजी थाना अंतर्गत चौरिया पीतकोना में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. नक्सली पीतकोना मे तेंदूपत्ता फड़ में आग लगाने पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली उसी ठेकेदार को अपना निशाना बनाने पहुंचे थे, जिसके तेंदूपत्ता फड़ में सोमवार-मंगलवार रात आग लगाई गई थी.
सूचना मिले ही सुरक्षा बल सक्रिय :जानकारी के अनुसार मुठभेड़ की खबर लगते ही पुलिस और हॉक फोर्स के आला-अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल अभी क्षेत्र में फायरिंग होने की सूचना नहीं है. घटना शुक्रवार अलसुबह की बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना पर हॉक फ़ोर्स और पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने दिया. बताया गया कि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्र नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की खबर को पुख्ता बता रहे हैं. घटना में कितने नक्सली थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. मुठभेड़ में कोई जनहानि की खबर नहीं है.