बालाघाट। ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अन्य कर्मचारी संगठन के बैनर तले कई विभागों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है. ट्राइबल टीचर्स ऐसोसिएशन ने मांग की है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए. जिससे कर्मचारी, अधिकारी की सेवानिवृत्ति के बाद बाकी जीवन और परिवार का भरण पोषण सम्मान पूर्वक हो सके.
मध्यप्रदेश शासन की एनपीएस स्कीम में अनेकों विसंगतियां हैं. मध्यप्रदेश के राज्य कर्मचारी को नियुक्ति तिथि से न्यू पेंशन स्कीम की सुविधा नहीं मिली है. न्यू पेंशन स्कीम में केंद्रीय कर्मचारी के समान मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार और विकलांग परिवार को परिवार पेंशन के लाभ नहीं मिल रहे हैं. ना ही एनपीएस में 14 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है. सेवानिवृत्ति के बाद इनकम टैक्स में भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है.