मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डायलिसिस मशीन खराब होने से महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप - etv bharat news

बालाघाट के शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में किड़नी की बीमारी से पीड़ित महिला की डायलिसिस मशीन खराब होने के चलते मौत हो गई.

खराब डायलिसिस मशीन से महिला की मौत

By

Published : Aug 28, 2019, 10:21 AM IST

बालाघाट। शहर के शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल में लगातार डायलिसिस मशीन बंद होने के कारण किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक महिला की मौत हो गई है जो कि काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थी. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में बंद डायलिसिस मशीन के कारण मौत हुई है जबकि अस्पताल के आला अधिकारी आरोपों को निराधार बता रहे है. इटीवी भारत ने इस मरीज को जिला अस्पताल के डायलिसिस कक्ष से वापिस जाने के लिये मजबूर होने को भी कवर किया था.

खराब डायलिसिस मशीन से महिला की मौत


ईटीवी भारत ने डायलिसिस मशीन बंद होने के चलते किडनी मरीजों को हो रही परेशानी की खबर को प्राथमिकता के साथ सामने लाया था. जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने मशीन ऑपरेट करने वाली कम्पनी के वेंडर के खिलाफ सख्त चेतावनी देते हुये एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे.


परिजनों का आरोप है कि महिला को डायलिसिस कराने जिला अस्पताल लाया गया लेकिन वहां मशीन बंद मिली, जिससे उसका डायलिसिस नही हुआ और इस कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप को नकारते हुये कहा कि मरीज गोंदिया में डायलिसिस व उपचार करा रही थी, जहां से गंभीर होने पर नागपुर या मेडिकल के लिये रेफर किया गया था. लेकिन परिजनों ने उसे घर ले गए और बाद में जिला अस्पताल ले आये पर कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई. डायलिसिस मशीन बंद होने से उसकी मौत नहीं हुई है. किडनी से पीड़ित मरीजों का डायलिसिस किया जाता है जो मार्केट में तीन से चार हजार रूपए का होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details