बालाघाट। जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में आने वाले बिठली गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मामला दर्ज कर आरोपी पति मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नशे में धुत पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पत्नी को उतारा मौत के घाट
बालाघाट में एक शराबी पति ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या
मृतिका सम्पता बाई के बेटे अशोक ने पुलिस को बताया कि उसके शराबी पिता और मां के बीच अकसर विवाद हुआ करता था. सुबह भी पिता नशे में धुत होकर आया था, जिसके बाद विवाद हुआ. विवाद इतना बड़ गया कि पिता ने मां से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही तत्काल एफएसल टीम को बुलाया गया और पूरी जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.