बालाघाट।जिले के बैहर थाना क्षेत्र के खुरमुण्डी और झारखेड़ा गांव के बीच तेज गति से आते हुई कार ने दो मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बालाघाट रेफर किया गया है, तो दूसरे का बैहर अस्पताल में इलाज जारी है.
ये है पूरा मामला
बैहर से घर जाने के लिए निकले यह चारों लोग बघोली गांव जा रहे थे, तभी अचानक खुरमुण्डी और झारखेड़ा के बीच तेज रफ्तार से आई कार ने दोनों मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोटरसाइकिल में पिछे सवार दो व्यक्ति हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान प्रसाद तिल्लासी दीपक मोहने के रूप में हुई है. वहीं विजय मोहने गंभीर हालत में बालाघाट रेपर किया गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है.