मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत कार चालक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत, 2 घायल

बालाघाट से भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां नशे में धुत कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

drunken car driver hits motorcycle
नशे में धुत कार चालक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

By

Published : May 14, 2020, 10:31 AM IST

बालाघाट।जिले के बैहर थाना क्षेत्र के खुरमुण्डी और झारखेड़ा गांव के बीच तेज गति से आते हुई कार ने दो मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बालाघाट रेफर किया गया है, तो दूसरे का बैहर अस्पताल में इलाज जारी है.

ये है पूरा मामला

बैहर से घर जाने के लिए निकले यह चारों लोग बघोली गांव जा रहे थे, तभी अचानक खुरमुण्डी और झारखेड़ा के बीच तेज रफ्तार से आई कार ने दोनों मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोटरसाइकिल में पिछे सवार दो व्यक्ति हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान प्रसाद तिल्लासी दीपक मोहने के रूप में हुई है. वहीं विजय मोहने गंभीर हालत में बालाघाट रेपर किया गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है.

नशे में धुत था ड्राइवर

ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से बैहर की तरफ से आते हुए कार का ड्राइवर नशे में धुत था, जिसके चलते उसने दोनों मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर चोटें होने के चलते मौके पर ही दो व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि इस एक्सीडेंट के बाद से ही ड्राइवर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details