मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सली मूवमेंट बढ़ने से हाई अलर्ट पर पुलिस - नक्सली हमले,

मंडला में नक्सली मूवमेंट बढ़ने से बालाघाट जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने हाई अलर्ट जारी करते हुए नक्सल प्रभावित थाना चौकियों में तैनात फोर्स को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी

By

Published : Jun 2, 2019, 2:38 PM IST

बालाघाट। मंडला के मोती नाला में नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ता को आग के हवाले करने के बाद एक युवक को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नक्सल घटना के बाद बालाघाट में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले की नक्सल प्रभावित थाना चौकियों में तैनात फोर्स को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी


बालाघाट अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमा से लगा होने के चलते नक्सलियों की गतिविधियां यहां पर लगातार बनी रहती है. सूत्रों के मुताबिक फिर से नक्सलियों ने बालाघाट की सीमा में नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ गई है. ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. अधीक्षक अभिषेक तिवारीने बताया कि लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. साथ ही नक्सल प्रभावित थाना चौकियों को हाई अलर्ट करते हुए सर्चिंग टीम रवाना कर दी गई है.

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि लगातार नक्सली मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. जिसके कारण नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश है लेकिन अभी मंडला जिले की घटना सामने आने के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details