मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार को होगा देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, हरभजन सिंह होंगे मुख्य अतिथि - indian cricket team

बुधवार को बालाघाट के वारासिवनी में देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ग्वालियर और बिलासपुर के मध्य फाइनल मुकाबले से होगा. देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह शामिल होंगे.

Bhajji will be the chief guest at the conclusion of the cricket tournament
देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में भज्जी होंगे मुख्य अतिथि

By

Published : Feb 11, 2020, 11:22 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में बुधवार को 26 वां देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मशहूर क्रिकेटर और भारत क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ,विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे भी उपस्थित रहेंगे. ग्वालियर और बिलासपुर की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में भज्जी होंगे मुख्य अतिथि

15 दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित कुल 20 टीमें शामिल हुई थी.बुधवार को देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ग्वालियर और बिलासपुर के मध्य खेले जाने वाले मैच के साथ होगा. अथितियों द्वारा समापन अवसर पर विजेता टीम को भव्य देवधर ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा. गौरतलब है कि देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता में कई टीमों में रणजी के खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं.

इस अवसर पर खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि ये प्रतियोगिता का आयोजन विगत 26 सालों से वारासिवनी में किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि प्रतियोगिता में क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेकर जिला प्रदेश देश अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन कर सके.

बता दें कि बुधवार को देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के साथ प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का जन्मदिन भी है. मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह उनके जन्मदिन के जश्न में भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details