मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: नकली डीएपी खाद खरीदने को मजबूर किसान, 100 क्विंटल नकली खाद जब्त - नकली डीएपी खाद

जिले में किसानों को दुकानदार नकली खाद बेच रहे है. मामले में गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने एजेंसी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

किसानों को बेचा जा रहा नकली डीएपी खाद

By

Published : Jun 30, 2019, 2:55 PM IST

बालाघाट। एक बार फिर किसानों को नकली खाद बीज बेचने का मामला सामने आया है. मामला परसवाड़ा और बैहर तहसील का है. कृषि विभाग के अमले ने गांव सलघट में 100 क्विंटल नकली डीएपी खाद भी जब्त किया है. इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने एजेंसी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

किसानों को बेचा जा रहा नकली डीएपी खाद

विभागीय तौर पर मिली जानकारी के मुताबकि परसवाड़ा विकासखंड के गांव कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला में कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां गुजरात की पवन फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा निर्मित आर्गेनिक प्रोम बीज किसानों को बेचते हुए पाया गया.किसानों को इस बीज को डीएपी का सबस्टिट्यूट बताया जा रहा था.

उप संचालक त्रिपाठी ने बताया कि बैहर तहसील के गांव सलघट के कृषक सुमेर सिंह के यहां से नकली डीएपी खाद100 क्विंटल की मात्रा में जब्त की गई है. नकली खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details