मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट और सीधी में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, हिरण की भी गई जान - सीधी

बालाघाट और सीधी में सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. अलग-अलग हुए इन हादसों में 3 लोग घायल भी हैं. वहीं बाइक की टक्कर से एक हिरण की भी मौत हो गई.

जिल में हुए अलग-अलग सड़क हादसे

By

Published : May 2, 2019, 3:35 PM IST

बालाघाट/सीधी। बालाघाट और सीधी में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक हिरण भी हादसे का शिकार हो गया.

बालाघाट में 2 युवकों की मौत, हिरण भी एक्सीडेंट का शिकार

बालाघाट के लांजी थाना इलाके के नंदोरी घोटी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में हिरण और एक युवक की मौत हो गई. यहां बाइक सवार ने हिरण को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस पूरे मामले की जांच वन विभाग और लांजी पुलिस कर रही है. वहीं दूसरा हादसा बालाघाट-सिवनी हाईवे पर ग्राम सिहोरा में हुआ. जहां दो बाइक आपस में टकरा गई, इसमें टेकचंद टेंभरे नाम के शख्स की मौत मौके पर ही हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए लालबर्रा सामुदायिक केंद्र भेजा गया.

जिल में हुए अलग-अलग सड़क हादसे

सीधी में सड़क हादसा

वहीं सीधी जिले के सिहावल थाना अंतर्गत अमिलिया पुलिस चौकी इलाके में सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. लीलवार गांव का रहने वाला युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था. बाइक सवार युवक सुनील हाईवा से टकरा गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची डायल 100 ने तत्काल युवक को सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे सीधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details