मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति की हॉस्पिटल में की पिटाई - दहेज हत्या,

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 10, 2019, 7:13 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों अस्पताल पहुंचकर उसके पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के मुताबिक झाड़गाव में किसान कृष्णा शिवहरे अपनी पत्नी शुभि के साथ खेत में तुवर की बोवनी करने गया हुआ था, जहां दोनों मिलकर खेत में तुवर बीज डाल रहे थे. इसी दौरान वह पत्नी को खेत मे छोड़ सोडा लाने चले गया. लेकिन जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी खेत मे गिरी पड़ी थी, जिसके बाद उसने उसे तत्काल गांव के डॉक्टर के पास लेकर पहुंचा, वहां से उसे वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस दौरान अस्पताल पहुंचे महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए युवक के साथ मारपीट भी की. घटना पर मृतका के पिता रूपचंद ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह ढाई साल पूर्व हुआ था, तब से ही उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. उसकी लड़की की मौत के लिए उसका पति ही जिम्मेदार है. घटना के बाद एएसआई जियालाल पांचे ने मृतिका के परिजनों का नायाब तहसीलदार सारिका परस्ते की उपस्थिति में बयान लेकर शव का पंचनामा बनाकर शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details