मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: शादी के 13वें दिन नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस - Police investigation

बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्रे के एकोड़ी गांव में एक नवविवाहिता की संग्दिध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

balaghat

By

Published : May 6, 2019, 7:47 AM IST

बालाघाट। एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के एकोड़ी गांव की बताई जा रही है. नवविवाहिता की तबियत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया. यहां नवविवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

अस्पताल परिसर के बाहर खड़े नवविवाहिता के परिजन

मृतक के पिता भाऊदास मेश्राम ने बताया कि दामाद बेटी को लेने आया हुआ था. वह दामाद के साथ ससुराल जाने के लिये तैयार हो रही थी कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. इस दौरान उसके मुंह से झाग निकलने लगा. नवविवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मामले में नवविवाहिता द्वारा जहर खाने की बात सामने आ रही है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर आगे की कार्रवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details