बालाघाट।जिले के उत्तर वन मंडल बालाघाट सामान्य अन्तर्गत उकवा वनपरिक्षेत्र के ग्राम भुर्रुक के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला है, जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जांच में पता चला कि शव के अस्थि पंजर गायब हैं, ऐसे में वन विभाग इसे शिकार मानकर चल रही है, वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
- जांच में जुटी वन विभाग की टीम
इस दौरान वन विभाग की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद भी ली, निरीक्षण के दौरान डाग दो बार ग्राम के ही रामा सिंह पिता रमलू के घर गया, लेकिन मौके से किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, बहरहाल वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद पशु चिकित्सक बैहर की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा तेंदुए का शव परीक्षण किया गया, उसके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.
- विभाग का अमला मौके पर रहा मौजूद
इस कार्रवाई में वन मण्डलाधिकारी बृजेन्द्र श्रीवास्तव, उपवनमंडलाधिकारी प्रशांत साकरे, कांबले परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ के साथ वन विभाग का अमला मौजूद रहा.