मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी - dead body found near railway track

बालाघाट के वारासिवनी में मॉर्निंग वॉक पर गए बुजुर्ग का रेलवे पटरी के पास संदिग्ध हालत में शव मिला है. पुलिस ने आशंका जताई है कि घूमने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हुई होगी.

सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

By

Published : Aug 12, 2019, 3:31 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में मॉर्निंग वॉक पर गए एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया है. मृतक के बेटे द्वारा शिनाख्त करने के बाद शव को सौंप दिया गया है.

सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

मृतक के बेटे प्रोफेसर विनोद गजभिए ने बताया कि उसके पिता हरिश्चंद्र गजभिए रोजाना की तरह सुबह सैर के लिए निकले थे, जो शाम तक नहीं लौटे. उन्होंने पहले रिश्तेदारों और दूसरे लोगों से पता करने की कोशिश की, इसके बावजूद कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी. बुजुर्ग की तलाश में जुटी पुलिस ने कोसरिटोला गांव में रेलवे पटरी के पास संदिग्ध हालत में हरिश्चंद का शव बरामद किया है.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश शुरु कर दी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि घूमने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हुई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details