बालाघाट। जिले परसवाड़ा इलाके में एक बहू ने अपनी ही 65 वर्षीय बुजुर्ग सास को खाने में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बहू ने सास को दिया जहर, इलाज के दौरान मौत - MP news
परसवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बहू ने अपनी सास को खाने में कीटनाशक मिलाकर दे दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.
मामले में नगर निरीक्षक राम सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर 2019 को नाटा निवासी सुखराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बुजुर्ग मां की अचानक तबीयत बिगड़े से मौत हो गई. इस दौरान पुत्र सुखराम की पत्नी इलाज कराने अपने सास के साथ बालाघाट पहुंची थी, लेकिन सास की मौत के बाद बहू वहां से फरार हो गई.
बुजुर्ग की हत्या के बाद परसवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच के दौरान बिसरा में जहर पाया गया है. वहीं पुलिस ने जांच के आधार पर पाया कि बहू का किसी नागपुर के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसके पास वह रहना चाहती थी. इस बात को लेकर सास और बहू के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके चलते बहू ने सास के खाने में जहर मिलाकर दे दिया. जिसे खाने के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू को नागपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.