बालाघाट। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 37 गुम मोबाइल बरामद किए हैं. इनमें परसवाड़ा के बीजेपी विधायक रामकिशोर कावरे का मोबाइल भी शामिल है. जब्त किए हुए सभी मोबाइलों की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है.
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने बरामद किए गुम हुए मोबाइल, फोन वापस पाकर लोगों के खिले चेहरे - cyber sell
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 37 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया है. खोए हुए मोबाइल को पाकर लोग भी बेहद खुश हैं और पुलिस का आभार जता रहे हैं.
बता दें कि पुलिस को पिछले कई दिनों से लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने साइबर सेल को गुम मोबाइल संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए. साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 37 मोबाइल बरामद किए. बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया है.
बरामद हुए मोबाइलों में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक का मोबाइल भी शामिल था. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जब्त 37 मोबाइलों को उनके मालिकों को दे दिया है. वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.