बालाघाट।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत जन सामान्य के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी गतिविधियां चलाती है. ऐसी गतिविधियों से न केवल असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद करती है, बल्कि ग्राम वासियों, स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच सेतु का काम भी करती हैं.
इसी प्रोग्राम के अंतर्गत सुरक्षा बल के सदस्यों ने ग्रामवासियों को आवश्यकतानुसार कंबल, दवाइयां, बर्तन, बच्चों को स्कूल सामग्री के अलावा अन्य आवश्यक सामानों का वितरण किया. साथ ही ऐसी कई पहल की जाती है, जिससे युवाओं को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण देने, प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने में मदद मिल सके, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच नजदीकियां बढ़ाना है, ये आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया.