मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CRPF के सिविक एक्शन प्रोग्राम में सैकड़ों ग्रामीणों को बांटी गई जरूरी सामग्री - सुरक्षा बल

बालाघाट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया, इसके तहत बल के लोगों ने ग्रामवासियों को आवश्यकतानुसार सामग्री बांटी.

crpf-organized-civic-action-program-in-balaghat
सीआरपीएफ ने आयोजित किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

By

Published : Mar 2, 2020, 12:00 AM IST

बालाघाट।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत जन सामान्य के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी गतिविधियां चलाती है. ऐसी गतिविधियों से न केवल असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद करती है, बल्कि ग्राम वासियों, स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच सेतु का काम भी करती हैं.

सीआरपीएफ ने आयोजित किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

इसी प्रोग्राम के अंतर्गत सुरक्षा बल के सदस्यों ने ग्रामवासियों को आवश्यकतानुसार कंबल, दवाइयां, बर्तन, बच्चों को स्कूल सामग्री के अलावा अन्य आवश्यक सामानों का वितरण किया. साथ ही ऐसी कई पहल की जाती है, जिससे युवाओं को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण देने, प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने में मदद मिल सके, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच नजदीकियां बढ़ाना है, ये आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया.

कमाण्डेन्ट कमलेश कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित नागरिकों से कहा कि हमारा प्रयास बटालियन कैंप के आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर उनके साथ तालमेल बैठाना है और केंद्रीय रिजर्व बल आम नागरिक का अभिन्न अंग है, साथ ही विकास आम नागरिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि वर्तमान में शिक्षा एक अनिवार्य तत्व है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है, इसलिए सभी बच्चों को स्कूल जाना चाहिए और शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए.

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ डॉक्टर वसंत कुमार ने कैंप में आए मरीजों का स्वास्थय परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details