मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल खा गई भैंस: खेत मालिक ने चरवाहे को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार किया

बालाघाट में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां खेत मालिक भजनलाल ने खेत में पशु द्वारा फसल खा जाने पर चरवाहे जीवनलाल को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के अनुसार भजनलाल राहंगडाले को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Farm owner killed shepherd in Balaghat
बालाघाट में खेत मालिक ने की चरवाहे की हत्या

By

Published : Apr 7, 2022, 3:49 PM IST

बालाघाट। परसवाड़ा थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम मुकुंदीटोला चंदना में खेत में हर्रा के पेड़ के नीचे 33 वर्षीय चरवाहे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त ग्राम चंदना निवासी चरवाहे जीवनलाल रावत s/o बैरागीलाल रावत के रूप में की गई है. मृतक जीवनलाल की पत्नी अनीता ने बताया की उसका पति ग्राम मुकुंदीटोला में भैंस चराने का काम करता है. हर रोज वह भैंस चरा कर सुबह 10:00 बजे तक घर आ जाया करता था, परंतु जब वह समय से घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई.

फसल खा जाने पर चरवाहे की हत्या, खेत मालिक गिरफ्तार

हत्यारे ने खुद बताई पूरी घटना: जीवनलाल की तलाश करते वक्त संतरीटोला गांव के निवासी भजनलाल राहंगडाले से परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि जीवनलाल ने मेरे खेतों में अलसी की फसल पर भैंस चरा दी, जिसकी वजह से उसने उसे मार दिया है और लाश खेत में हर्रा पेड़ के नीचे पड़ी है. जब परिजनों ने खेत में पेड़ के नीचे जाकर देखा तो जीवनलाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

जाको राखे साइयां मार सके न कोय ... 40 फीट गहरे कुएं में गिरी डेढ़ साल की बच्ची तभी आया एक फरिश्ता

पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा:परिजनों ने जीवनलाल को देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी और मुंह से खून निकल रहा था. जिसके पश्चात ग्रामीणों को सूचना दी गई, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस की टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक जीवनलाल के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे तथा उनकी बहन है. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी भजनलाल के ऊपर पुलिस थाना परसवाड़ा में अपराध के और भी मामले पंजीबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details