बालाघाट। परसवाड़ा थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम मुकुंदीटोला चंदना में खेत में हर्रा के पेड़ के नीचे 33 वर्षीय चरवाहे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त ग्राम चंदना निवासी चरवाहे जीवनलाल रावत s/o बैरागीलाल रावत के रूप में की गई है. मृतक जीवनलाल की पत्नी अनीता ने बताया की उसका पति ग्राम मुकुंदीटोला में भैंस चराने का काम करता है. हर रोज वह भैंस चरा कर सुबह 10:00 बजे तक घर आ जाया करता था, परंतु जब वह समय से घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई.
हत्यारे ने खुद बताई पूरी घटना: जीवनलाल की तलाश करते वक्त संतरीटोला गांव के निवासी भजनलाल राहंगडाले से परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि जीवनलाल ने मेरे खेतों में अलसी की फसल पर भैंस चरा दी, जिसकी वजह से उसने उसे मार दिया है और लाश खेत में हर्रा पेड़ के नीचे पड़ी है. जब परिजनों ने खेत में पेड़ के नीचे जाकर देखा तो जीवनलाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.