बालाघाट। जिले में आए दिन हो रहे हादसों से लोगों का गुस्सा फूट रहा है, वही भटेरा मार्ग में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बछड़े को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और साथ ही जमकर हंगामा किया. वही प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया, ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया.
आए दिन हो रहे हादसों पर फूटा लोगों का गुस्सा, लोगों ने किया चक्काजाम
बालाघाट जिले के भटेरा मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस ने एक गाय के बछड़े को टक्कर मार दी, इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया.
यात्री बस की चपेट में आया गाय का बछड़ा
बता दें कि भटेरा मार्ग पर कल भी सीमेंट से भरे ट्रक ने एक निजी स्कूल की शिक्षिका को रौंद दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वही आज भी एक मामला देखने को मिला जहां रविवार को एक बस ने गाय के बछड़े को टक्कर मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, साथ ही बस यातायात पुलिस थाने में खड़ी करा दी गई है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 2:37 PM IST