बालाघाट।कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, इसके लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. ऐसे में बालाघाट के कुछ समाजसेवियों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर देश के स्वास्थ्य के लिए लगे तमाम विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान किया और पुष्प देकर उनके योगदान के लिए आभार जताया.
विश्व स्वास्थ्य दिवसः कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान - बालाघाट के समाज सेवियों
बालाघाट के समाज सेवियों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कोरोना महामारी से लड़ रहे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अमला, पुलिस अमला, सफाईकर्मियों का सम्मान किया.
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान करने वाले अंकित असाटी ने कहा की हम सबकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी, स्वास्थ विभाग का स्टाफ और सफाईकर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, इनका जितना आभार व्यक्त किया जाए या सम्मान किया जाए कम है.
बता दें कि बालाघाट जिले में फिलहाल कोई भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है, जो इन योद्धाओं के ही मेहनत का ही परिणाम है.