बालाघाट।वारासिवनी तहसील कार्यालय में बुधवार को एक अधिकारी की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय परिसर को 7 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
वारासिवनी तहसील कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव, 7 दिनों के लिए सील
बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. मरीज को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
बुधवार रात आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिर्पोट अनुसार तहसील कार्यालय का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद तहसील कार्यालय को सील कर दिया है. अति आवश्यक कार्य होने पर ही तहसीलदार विभाग के बाबुओं के साथ विभागीय कार्य करेंगे.
एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तहसील कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. उन्हीं में से एक अधिकारी की रिर्पोट बुधवार रात पाजीटिव आने पर तहसील कार्यालय परिसर को सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है.कोरोना पाजीटिव मरीज को बालाघाट के गायखुरी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भिजवा दिया गया है.