बालाघाट। जिले के वारासिवनी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. तहसील में कोरोना मरीजो की संख्या 71 पहुंच गई है. आज वारासिवनी शहरी क्षेत्र के वार्ड 7,15
और 5 में कुल सात मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इन इलाकों को प्रशासन द्वारा कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया है. तो वहीं इनमें से 6 घरों से दुकानों का संचालन होता था जिसे प्रशासन द्वारा बन्द करवा दिया गया है.
प्रशासन बरत रहा सख्ती
लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरतना शुरू कर दी गई है. प्रशासन द्वारा संक्रमितों को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. यदि संक्रमित मरीज बाहर घूमते पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
तहसील कार्यालय को बनायाकंट्रोल रूम
एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 71 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शहरी क्षेत्र में आज मिले 7 में से 6 मरीजों के घर से दुकानें संचालित हो रही थी जिन्हें प्रशासन द्वारा बन्द करवा दिया गया हैं. लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसील कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया हैं. एसडीएम सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र से ऐहतियात के तौर पर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र से आने वाले लोंगो को 5 दिन तक होम आईसोलेशन में रहने की सख्त हिदायत के साथ ही उन्हें जिले की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
मास्क ना पहनने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन द्वारा रोको टोकों अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गए हैं. यदि कोई नागरिक बिना मास्क के या गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है. तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.