बालाघाट। जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में जमीन विवाद के चलते आठ लोगों ने गढ़ी उपसरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम सोमलाल पटेल (65) है. वह गढ़ी के उपसरपंच थे और उनकी गिनती जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में होती थी.
घायल कांग्रेस नेता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत :पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात 24 मार्च को दोपहर 3 बजे की है. पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति के बाद निर्माण को लेकर जमीनी विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार फुलनबाई खेमराज मरावी परसवाड़ा निवासी है. इसकी भूमि गढ़ी में है. गढ़ी उपसरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी सोमलाल पिता सुमरित पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी गढ़ी की जमीनी भी वहीं है. इस जमीन का सीमाकंन कई लोगों की मौजूदगी में हुआ. उसी समय विवाद में हो गया. दो गुटों की आपसी रंजिश की वजह से दोपहर 2 से 3 बजे के आरोपी सुद्दी यादव पिता नवल सिंह यादव, उसकी तीन पुत्री अनुपा, उषा, सरिता और हगरू यादव, तिरारो, विजेन्द्र, बिहारी लाल द्वारा मारपीट की गई. सभी ने मिलकर उपसरपंच सोमलाल को डंडे, लाठी से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिससे वह घायल हो गए. बैहर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उपसरपंच सोमलाल ने दम तोड़ दिया.