मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादित जमीन के सीमांकन के दौरान बालाघाट में बुजुर्ग कांग्रेस नेता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला - कांग्रेस नेता की पीटकर हत्या

बालाघाट जिले के एक गांव में बुजुर्ग कांग्रेस नेता को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या की सूचना पाते ही पुलिस के होश उड़ गए. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Congress leader murder in Balaghat)

congress leader murder in Balaghat
बालाघाट में कांग्रेस नेता की हत्या

By

Published : Mar 25, 2022, 1:24 PM IST

बालाघाट। जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में जमीन विवाद के चलते आठ लोगों ने गढ़ी उपसरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम सोमलाल पटेल (65) है. वह गढ़ी के उपसरपंच थे और उनकी गिनती जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में होती थी.

घायल कांग्रेस नेता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत :पुलिस ने बताया कि हत्या की यह वारदात 24 मार्च को दोपहर 3 बजे की है. पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति के बाद निर्माण को लेकर जमीनी विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार फुलनबाई खेमराज मरावी परसवाड़ा निवासी है. इसकी भूमि गढ़ी में है. गढ़ी उपसरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी सोमलाल पिता सुमरित पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी गढ़ी की जमीनी भी वहीं है. इस जमीन का सीमाकंन कई लोगों की मौजूदगी में हुआ. उसी समय विवाद में हो गया. दो गुटों की आपसी रंजिश की वजह से दोपहर 2 से 3 बजे के आरोपी सुद्दी यादव पिता नवल सिंह यादव, उसकी तीन पुत्री अनुपा, उषा, सरिता और हगरू यादव, तिरारो, विजेन्द्र, बिहारी लाल द्वारा मारपीट की गई. सभी ने मिलकर उपसरपंच सोमलाल को डंडे, लाठी से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिससे वह घायल हो गए. बैहर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उपसरपंच सोमलाल ने दम तोड़ दिया.

बदमाशों पर शिकंजा: दोस्त को गोली मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, जुलूस निकलकर पहुंचाया हवालात, देखें वीडियो

हत्या के सभी आठ आरोपी गिरफ्तार : जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाकर पीएम कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं दूसरी ओर सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह वारदात उस वक्त की बताई जा रही है, जब जमीन के सीमांकन के बाद विवाद शुरू हुआ. मौके पर उपस्थित राजस्व अमले के अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में ही मृतक को लाठी डंडे से बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही बैहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक संजय उइके मौके पर पहुँचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. (Congress leader murder in Balaghat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details