बालाघाट। वारासिवनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजेश्वर पटले के छोटे भाई मुकेश पटले और ऑटो ड्राइवर के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस भोजेश पटले के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया.
मुकेश पटले ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वारासिवनी की ओर किसी काम से आ रहा था, तभी गोलीबारी चौक स्थित एक ऑटो चालक तेज रफ्तार से उसके बाइक के पास से निकला. मुकेश ने ऑटो धीरे चलाने की बात कही तो ऑटो चालक ने उसके साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद से ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है.