बालाघाट: जिले सहित पूरे देश में लॉकडाउन है, पुलिस बल का ज्यादा ध्यान लॉकडाउन पालन कराने में है. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारासिवनी के एक सरकारी स्कूल के कम्प्यूटरों पर हाथ साफ कर दिया. वारासिवनी स्थित कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल के शिक्षक ने बताया कि उन्हें चौकीदार ने सूचना दी कि स्कूल के गेट और कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां रखे कम्प्यूटर चुरा लिए हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
सरकारी स्कूल से कंप्यूटरों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी - balaghat sp
लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारासिवनी के एक सरकारी स्कूल में रखे कम्प्यूटरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने स्कूल के कंप्यूटर और कई सामान को चुराया.
सरकारी स्कूल से कंप्यूटरों की हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी
एएसपी प्रतिपाल सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि स्कूल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. अज्ञात चोरों ने 10 नग मॉनिटर और 6 नग सीपीयू चोरी कर लिए हैं. जिससे प्रतीत होता है कि ये किसी आदतन चोर का काम न होकर ऐसे व्यक्ति की करतूत है, जिसे उक्त कमरे में कम्प्यूटर सेट रखे होने की जानकारी थी, जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.