मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ छलावा, किसानों को समितियों ने बेची अमानक खाद - कृषि विभाग

अधिकारियों के संरक्षण में किसानों को अमानक खाद और बीज बेचने का मामला सामने आया है. जिसमें आधा दर्जन सहकारी समितियों ने अमानक रासायनिक खाद को किसानों को बेच दिया और किसान उन खाद का उपयोग कर भी चुके हैं.

प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ छलावा

By

Published : Sep 17, 2019, 11:46 AM IST

बालाघाट। जिले में एक बार फिर अधिकारियों के संरक्षण में किसानों को अमानक खाद और बीज बेचने का मामला सामने आया है. जिसमें आधा दर्जन सहकारी समितियों ने अमानक रासायनिक खाद को किसानों को बेच दिया. किसान उस खाद का उपयोग कर भी चुके हैं. किसान नकली रासायनिक खाद अपने खेतों में डालकर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ छलावा

अमानक खाद बेचे जाने का खुलासा तब हुआ, जब कृषि विभाग ने सहकारी समितियों में बेचे जा रहे रासायनिक खाद के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे. बालाघाट के अधिकारियों के संरक्षण में सहकारी समिति किरनापुर, खैरलांजी और वारासिवनी और हटटा इन चार समितियों ने बालाजी फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड देवास की फास्फेट रासायनिक खाद को बेच दिया है. किरनापुर सहकारी समिति ने ही 30 टन सिंगल सुपर फास्फेट की खरीदी कर 20 टन किसानों को ऋण के रूप में बेच दी है. अब सवाल ये है कि किसानों को अमानक खाद बेचने का मामला पहले आया होता तो किसान उस खाद की खरीदी नहीं कर पाते.

दूसरी ओर कृषि विभाग के उपसंचालक सी.आर. गौर ने बताया कि रासायनिक खाद के सैम्पल पहले भी लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट में बालाजी फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड देवास सहित अन्य के एसएसपी और डीएपी खाद अमानक पाए गए हैं. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details