बालाघाट/मंडला। प्रदेश में चुनावी सभा का दौर जारी है. ऐसे में नेताजी विधानसभाओं को कवर करने के लिए अपने हवाई दौरे के साथ डोर टू डोर कैंपेन को भी तरजीह दे रहे हैं. ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान दौड़ते नजर आ रहे हैं, तो दूसरा वीडियो कांग्रेस नेता का है. जिसमें वे कार्यकर्ताओं के कंधों पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं.
बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का वीडियो है. इस वीडियो में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठकर नदी पार कर रहे है. ये इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है. इसमें गांव की जनता के बीच प्रचार के दौरान ये वाकया हुआ. अब लोग इस वीडियो अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, परसवाड़ा में पड़ने वाली महकारी नदीं पर पुलिया नहीं है. यहां प्रचार कर रहे थे मधु भगत ने नदी के पार गांव में जाने के लिए कंधे पर बैठकर नदी को पार किया.