बालाघाट।मध्यप्रदेश के पांच स्थानों बालाघाट, मुरैना, भिंड, धार और मंडला में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्चुअली किया गया. उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जो वादा किया था, वह निभाने आया हूं. प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. प्रदेश में 60 सालों में कांग्रेस ने केवल 5 मेडिकल कॉलेज खोले थे लेकिन हमने 25 मेडिकल कॉलेज खोले हैं. यह काम भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता.
अपनी सरकार के काम गिनाए :उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस शासनकाल में सिंचाई, सड़क की बुरी स्थिति को बताते हुए कहा कि हमने प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर सड़क, 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई के साधन को 75 लाख हेक्टेयर तक किया. किसान की एक-एक इंच की जमीन की सिंचाई होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो पैसे का रोना रोते थे कि खजाना खाली कर दिया है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी. सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों के लिए सीएम राइज स्कूल, लैपटॉप को लेकर कहा कि कमलनाथ की सरकार ने विद्यार्थियों से लैपटॉप छीन लिया था. अब हमने तय किया है कि आगामी सत्र में 60 प्रतिशत वाले विद्यार्थी को भी लैपटॉप देंगे.