जबलपुर/बालाघाट। मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में आज सोमवार 20 मार्च को CM जबलपुर और बालाघाट दौरे पर हैं. शिवराज जबलपुर के बरगी नगर में आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. दरअसल वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का आज बलिदान दिवस है. इसके बाद सीएम बालाघाट के लांजी में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और महिलाओं से संवाद करेंगे.
बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम: आज रानी अवंतीबाई की जन्म स्थली मनकेडी में बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. सीएम शिवराज के तय कार्यक्रम के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12.05 बजे सीएम जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से 12.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बरगी के लिए प्रस्थान किया, दोपहर 12.25 बजे बरगी पहुंचने के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोधी समाज द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारियां की गईं.