मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना - तालाबंदी

नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यप्रणाली से परेशान होकर परिषद के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के गेट में ताला जड़ा दिया हैं, साथ ही उपयंत्री को हटाये जाने की मांग को लेकर धरना-प्रर्दशन कर रहे हैं.

उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना

By

Published : Aug 27, 2019, 3:14 PM IST

बालाघाट। बालाघाट के बैहर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर परिषद के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुये धरना- प्रदर्शन किया.

उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना

उपयंत्री ज्योति मेंश्राम के खिलाफ 13 अगस्त को परिषद ने सर्वसम्मती से निंदा प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करते हुये उपयंत्री को नगर परिषद बैहर से हटाने की मांग भी की. लेकिन उपयंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर नगर परिषद के अध्यक्ष सहित नगर के 15 पार्षदों ने परिषद के गेट पर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गये. इस दौरान किसी भी शासकीय कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया. जानकारी पर बैहर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और धरना प्रर्दशन खत्म करवाने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष और पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे.

अध्यक्ष गन्नू मेंरावी का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि उपयंत्री को बैहर नगरपरिषद से हटाया जाये. साथ ही मेरावी का ये भी कहना है कि उनके द्वारा काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते बैहर का विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि शिकायत की गयी है,जिसके तहत मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details