मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रिलीफ फंड में बच्चे ने दान की गुल्लक की राशि, 2100 रुपये दान कर पेश की मिसाल - पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप

बालाघाट के वारासिवनी में एक बच्चे ने कोरोना रिलीफ फंड में अपने गुल्लक के पैसे दान कर एक मिसाल पेश की है, दिव्य सुराना ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपने गुल्लक में जोडे 21 सौ रुपये दान किए.

Children donated money to the Corona Relief Fund in Balaghat
कोरोना रिलीफ फंड में बच्चे ने दान की गुल्लक की राशि

By

Published : Mar 30, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 9:47 PM IST

बालाघाट। एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश परेशान है. इस संक्रमण को रोकने स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ इस महामारी से लड़ने के लिए मदद की अनोखी पहल भी होने लगी हैं, इसी कड़ी में बालाघाट जिले के वारासिवनी के एक बच्चे दिव्य सुराना ने अपने गुल्लक के 21 सौ रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दान कर मिसाल पेश की है.

कोरोना रिलीफ फंड में बच्चे ने दान की गुल्लक की राशि

दिव्य ने ये राशि आज पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जयसवाल को उनके निवास पहुंचकर कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौंपा ताकि इस राशि से जरूरतमंदों की सहायता की जा सके. दिव्य सुराना ने कहा कि उन्होंने ये रुपये घर से मिलने वाले पैसे से बचाकर पिछले 2 साल में जमा किए थे. आज जब देश पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी महामारी की तरह फैली और इससे निपटने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं तो उनके मन मे भी आया कि वे भी इस लड़ाई में अपना योगदान दें.

बता दें कि कोरोना के फैलने से मजदूर तबके को एक वक्त के भोजन के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं. इस विषम परिस्थितियों से निपटने से लिये जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी भी आगे आ रहे है. तो वहीं पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप ने क्षेत्र के छोटे तबके के लोगों को इस लॉकडाउन के दौरान दैनिक जरूरतों को पूरी करने के लिए कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details