मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi yojna) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 50 हजार हितग्राहियों को ऋण वितरण कर संवाद किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण की राशि और अन्य योजनाओं का लाभ सौंपा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वंयसेवी समूह ने कई चमत्कार करके दिखाए हैं. देश और प्रदेश का सशक्तिकरण तब तक नहीं हो सकता है जब तक महिला सशक्तिकरण नहीं होगा. महिलाओं के सश्क्तिकरण के लिए आर्थिक सशक्तिकरण ज़रूरी है.
बालाघाट में शिवराज सिंह ने 50 हजार हितग्राहियों को ऋण वितरण कर किया संवाद 158 करोड़ 56 लाख रुपये के विभिन्न विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम स्वनिधि योजना के तहत शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट (balaghat) जिले में 158 करोड़ 56 लाख रुपये के विभिन्न विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
किशोर दा की धरती पर पहुंचकर गायक बने सीएम शिवराज, गाया 'रुक जाना नहीं' गाना, रविन्द्र भवन का नाम भी बदला
शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
आज बालाघाट में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की अपनी जन्मभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सभी शहीदों के चरणों में सादर नमन.
कोरोना के चलके माता-पिता को खोने वाले बच्चों से की मुलाकात
इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण असमय अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से भी शिवराज सिंह ने भेंट किया. उन्होंने कहा कि ''मेरे बच्चों, यह तुम्हारे मामा शिवराज का वचन है कि तुम्हारे माता-पिता की कमी कभी महसूस नहीं होने दूंगा. तुम पढ़ो-लिखो और आसमान की बुलंदियों को छुओ, मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है'