मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: भाषण के दौरान खाली रहीं आधी कुर्सियां, प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलते रहे राकेश सिंह - bjp worker conference

खाली कुर्सियों के बीच ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश सरकार पर निशाना साधते रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कई बार प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने का दावा भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना को किसानों के साथ छलावा करार दिया है, जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 27, 2019, 10:10 PM IST

बालाघाट। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां बीजेपी के दिग्गज नेता तो कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन पांडाल में कार्यकर्ताओं के लिये रखी कुर्सियां खाली ही रहीं.

वीडियो और बाइट


खाली कुर्सियों के बीच ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश सरकार पर निशाना साधते रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कई बार प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने का दावा भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना को किसानों के साथ छलावा करार दिया है, जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है.


उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव तक किसानों को भ्रम में रख रही है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर राकेश सिंह ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आयी है, तब से प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर कमलनाथ सरकार उन्हें डराना चाहती है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.
कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित सिवनी, बालाघाट के विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुये थे. उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. सतना में हुये जुड़वा भाइयों के हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details