बालाघाट।गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि, बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था के सवालों को लेकर जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रीना त्रिवेदी के नेतृत्व में महिलाओं ने हनुमान चौक पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन भी किया, महिलाओं ने घरेलू गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की.
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छे दिन के वादे पर सवाल
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रीना त्रिवेदी ने कहा कि इस सरकार रोजमर्रा के सामानों के कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है, घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि करके केन्द्र की मोदी सरकार ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार ने देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन देश में सबसे बुरे दिन चल रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है, महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर महिलाओं पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है.
महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री दुर्गा कसार ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर दे दिया लेकिन गैस खरीदने की क्षमता उनके पास नहीं है, ऐसे गरीबों को निशुल्क गैस उपलब्ध कराई जाए.