मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में बर्ड फ्लू की दस्तक - बालाघाट में बर्ड फ्लू

जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. पिछले दिनों मृत पाए गए कौवों की सैम्पल जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है.

Bird flu knock in Balaghat
बालाघाट में बर्ड फ्लू की दस्तक

By

Published : Jan 19, 2021, 5:41 PM IST

बालाघाट। जिले में लगभग एक सप्ताह पूर्व मलाजखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम टिंगीपुर के जंगल में आधा सैकड़ा से अधिक कौए मृत पाए गए थे. जिनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बालाघाट जिलें में अभी सिर्फ कौओं में ही इसकी पुष्टि हुई है. अन्य पक्षियों में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम परते ने इसकी पुष्टि की है.

जिले में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि यदि कोई मृत पक्षी दिखता है तो उसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दें. उस जगह पर चूने का छिड़काव करें. जिससे वहां पर इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है.

मुर्गियों के परिवहन को लेकर केंद्र से अभी कोई निर्देश नहीं आये हैं. मुर्गियों का व्यवसाय यथावत जारी रहेगा. क्योंकि बर्ड फ्लू की रिपोर्ट सिर्फ कौओं में ही पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details