मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर बैलगाड़ी रैली निकालकर किया प्रदर्शन - sdm guruprasad

बालाघाट के परसवाड़ा में किसानों ने बड़ी संख्या में बैलगाड़ी रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. किसान पिछले साल बेची गई धान की शेष राशि नहीं मिलने से खासा नाराज थे. जिसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाताया. साथ ही शीघ्र लंबित राशि का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

bullock cart rally took placed in balaghat
किसानों ने बैलगाड़ी रैली निकालकर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 4:19 PM IST

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा तहसील में पिछले साल धानोपार्जन के दौरान समर्थन मूल्य पर बेची गई धान के बकाए रूपए अभी तक नहीं मिलने को लेकर किसानों ने भारी संख्या में परसवाड़ा मुख्यालय में बैलगाड़ी रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. जिसके चलते लंबा जाम लग गया.

किसानों ने बैलगाड़ी रैली निकालकर किया प्रदर्शन
बता दें कि परसवाड़ा क्षेत्र के किसान अपनी उपज की बकाया रकम पाने के लिए साल भर से परेशान हो रहे हैं. कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन किसानों के हित के लिए कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद किसानों ने विशाल बैलगाड़ी रैली निकालकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए शासन-प्रशासन को चेताया और शीघ्र ही लंबित भुगतान देने की मांग की. मांगे नहीं माने जाने पर किसानों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने जब किसानों को तहसील कार्यालय परिसर के अंदर जाने से रोका तो गहमागहमी का माहौल बन गया. एसडीएम बैहर गुरूप्रसाद मौके पर पंहुचे तो उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पंहुचाने की बात कहीं. जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ.बता दें कि किसानों ने एसडीएम गुरूप्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाए. वहीं जल्द ही भुगतान नहीं किए जाने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
Last Updated : Dec 5, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details