मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिया टूटने से हादसे का शिकार हुआ ट्रैक्टर- ट्राली, बाल- बाल बची ड्राइवर की जान - बालाघाट

अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला रपटे की स्लैब टूट गई. यह स्लैब उस वक्त टूटी जब वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था. रपटा टूटने से ट्रैक्टर उसमें जा समा गया.

पुलिया टूटी

By

Published : Jul 19, 2019, 11:35 PM IST

बालाघाट। जिले में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जह अमेड़ा से बगदरा मार्ग को जोड़ने वाला रपटे की स्लैब टूट गई. यह स्लैब उस वक्त टूटी जब वहां से ट्रैक्टर गुजर रहा था. रपटा टूटने से ट्रैक्टर उसमें जा समाया और पलटी खा गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर में बैठे तीन हम्मालों को मामूली चोटें आई है.


वहीं रपटा टूटने से ही आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीण मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया गया थी. लेकिन नाले के ऊपर बना रपटा काफी पुराना हो चुका है. जर्जर होने के चलते इस पुलिया में जगह- जगह दरार आ गई थी. पुलिया जर्जर होने के बाद भी विभाग द्वारा नये सिरे से सड़क तो बना दी दिया जाती, लेकिन पुलिया नहीं बनाई गई.

पुलिया टूटी


जबकि ग्रामिणों ने सड़क के साथ नाले के उपर पुलिया बनाने के लिये भी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं. हादसे के बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details