मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में गिरी मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल, टला बड़ा हादसा - manganese storage site fell in the rain in balaghat

शहर के रिहायशी और बस स्टैंड के पास चल रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल बारिश के चलते गिर गई, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ.

मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल ढह गई

By

Published : Jul 11, 2019, 3:23 PM IST

बालाघाट। अवंति बाई चौक के पास संचालित निजी पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवाल देर रात धराशायी हो गई. हालांकि रोड के किनारे बाउंड्री वॉल गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिन के समय यह हादसा बड़ा हो सकता था.

मैगनीज भंडारण स्थल की बाउंड्रीवॉल ढह गई

शहर के रिहायशी और बस स्टैंड के पास चल रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण स्थल की सुरक्षा के लिए चारों ओर एक ऊंची बाउंड्रीवॉल बनी हुई थी, जो बीती रात बारिश के चलते गिर गई. बता दें कि रिहायशी क्षेत्र में लीज पर इस तरह से संचालित हो रही पैसिफिक मिनरल की मैगनीज भंडारण प्रशासन के लिए चुनौती है. प्रशासन उसे हटा नहीं पा रहा हैं, हालांकि एसडीएम ने मामले की जांच की बात कहते हुए कहा कि अगर रिहायशी क्षेत्र में भंडारण के नियम का उल्लंघन होना पाया जाता है, तो भंडारण की लीज समाप्त करने की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है कि पहले बाउंड्रीवॉल पर तार की फेंसिंग होने से बैहर चौकी मार्ग पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में संचालक के खिलाफ कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details