बालाघाट। जिले के गांव फतेहपुर में शादी के दौरान खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. बारातियों से भरी बोलेरो टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति की जान इलाज के दौरान चली गई. इसके अलावा दूल्हा रविंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
शादी की खुशियां हुईं मातम में तब्दील, बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, 2 की मौत - died
बारातियों से भरी बोलेरो टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति की जान इलाज के दौरान चली गई.
घटना बैहर लामटा मार्ग पर चकियापाठ के पास की है. मुख्यालय परसवाड़ा के गांव फतेपुर से बारात बैहर के गांव बन्ना जा रही थी. चकियापाठ के पास अचानक टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. गाड़ी में बैठे 32 साल के पदमसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 50 साल के दुल्लम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैहर में दम तोड़ दिया. इसके अलावा दूल्हा रविंद्र भी घायल हो गया.
घटना रात के करीब 9 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पहुंची और घायलों को बैहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.