बालाघाट। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर बालाघाट विधानसभा क्षेत्र विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के निवास पर बीजेपी की नगर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता दिलीप चौरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल और नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में की गई.
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया है. यह साल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है. उन्होंने बताया कि प्रभावशाली इसलिए रहा क्योंकि जनादेश, शासन की गति, सरकारी योजनाओं को आखिर तक पहुंचाना, मजबूत बुनियाद और ढांचा तैयार करना, सालों से लटके मामलों को प्राथमिकता देते हुए समाधान करना.
वहीं चुनौती पूर्ण इसलिए रहा क्योंकि इस समय कोरोना संक्रमण को लेकर जो देश के हालात हैं, उनमें कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके मोदी जी के नेतृत्व में सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है और देश अलग पहचान बना रहा है.
एक साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया:
बैठक में उन्होंने इन साल में मोदी सरकार में किए गए कामों की जानकारी दी और सराहना करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की धारा को हटाया गया, नागरिकता संषोधन अधिनियम 2019, जिसमें बाहर से आये शरणार्थियों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान दिया गया. राम मंदिर का निर्माण शुरु हो गया, तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला किया गया, करतारपुर गलियारे की चेक पोस्ट शुरू कर श्रद्धालुओं को सुविधा दी गई.
इसी के साथ आयुष्मान भारत के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिला, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभांवित हुए. मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रूपये से बढ़ाकर 202 रूपये प्रतिदिन कर 13.62 करोड़ परिवार को लाभ पहुंचाया गया.
पीएम किसान योजना के तहत अप्रैल 2020 माह में 8.7 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रूपए प्रदान कर लाभ दिया गया. इसके साथ ही श्रमिक वर्ग, कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्कर, छोटे कारोबारियों को ऋण सुविधा सहित अनेकों सराहनीय काम किए गए.
उपलब्धियों को लेकर पत्रक तैयार:
दिलीप चौरसिया ने बताया कि बीजेपी ने मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों का पत्रक तैयार किया है. इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही बैठक आयोजित हुई, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रुपरेखा तैयार की.
चौरसिया ने बताया कि नगर के हर मतदान केंद्र में जाकर बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर घर में जाकर मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल के पहले साल उपलब्धियों का पत्रक प्रदान किया. साथ ही उन्हें कोरोना जैसी घड़ी में सुरक्षित रहने, मास्क का इस्तेमाल करने, लगातार हाथों को साबुन से धोने, लोगों से दूरी बनाए रखने की जानकारी दी.
बैठक के अंत में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और उपस्थित पार्षदों ने नगर से जुड़ी समस्या, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य की समस्याओं से संगठन को अवगत कराया. जिसके बाद गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वह जल्द ही कलेक्टर से इन सभी मामलों पर चर्चा करेंगे.